नई दिल्ली: बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद ने कोरोनावायरस सारे लोगों की मदद की इसके कारण उनकी हर जगह तारीख और वह आवाज हो रही है अब हमको आपको बता दें कि अब लोग फालतू के काम बोलकर सोनूसूद को परेशान कर रहे हैं ।कोरोना संकट के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. अब देशभर में अनलॉक शुरू हो गया, जब भी सोनू सूद आमजन की मदद कर रहे है. सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाने वाले लोगों की सोनू सूद लगातार मदद कर रहे है. अभिनेता सोनू सूद की खास बात यह है कि अकसर फैंस ट्वीट करके उनसे मदद की गुहार लगाते है, तो वे लोगों का रिप्लाई भी बखूबी करते हैं. आपको बता दें कि जब सोनू सूद से एक व्यक्ति ने बिहार चुनाव के लिए टिकट की मांग कर दी, जिसका उन्होंने ने बखूबी जवाब दिया.
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
सोनू सर आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो:
सोनू सूद से मदद मांगते हुए व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए कहा कि सर इस बार हमें बिहार के ( भागलपुर ) से विधानसभा चुनाव लड़ना हैं.
और जीत कर सेवा करना है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो. वहीं सोनू सूद ने इसका रिप्लाई जवाब देते हुए लिखा, बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई. सोनू सूद ने इस तरह शख्स को जवाब दिया कि वो इस तरह का टिकट नहीं दिलवाते हैं. उनके इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने की मदद:
गौरतलब है कि देश में कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने आमजन की खूब मदद की. इस दौरान उन्होंने शहरों में फंसे मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन की व्यवस्था की. इसके साथ ही उन्होंने विदेशों में फंसे छात्रों को भी भारत वापस लौटने के लिए प्लेन बुक किया. वहीं सोनू सूद ने कोरोना वॉरियर्स के लिए जूहू में स्थित अपना होटल भी दान कर दिया था. कोरोना संकट के दौरान सोनू सूद ने लोगों को खाना भी बांटा. सोनू सूद महामारी के दौरान मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आये है.