इस साल मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। इस साल मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी वर्षा देखने को मिली जिसके कारण की फसलें खराब हो गई है और कुछ गांव डूब गए हैं और हम आपको यह भी बताएं कि अगस्त महीने में और सितंबर के शुरुआती महीने में भारी वर्षा देखने को मिली जाए अब इसके बाद पैसे है कैसा दौर आने वाला है जिसमें मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश के सात ज़िलों में भारी वर्षा की चेतावनी है. इसके साथ ही पाँच संभागों के सभी जिलों के साथ ही राज्य के तीन अन्य जिलों में गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी दी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर होशंगाबाद, उज्जैन, रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों का मौसम मुख्यत शुष्क रहा.
बीते 24 घंटोंं में राज्य के पचमढ़ी में 38, बैतूल में 12.8, जबलपुर में 5.4, इंदौर में 2.6, छिंदवाड़ा में 2, धार में 43.2, खरगोन में 7.2, खंडवा में 9, नरसिंहपुर में 2, सिवनी में 4.6, मंडला में 2, उमरीया में 5.2 मिलीमीटर बरसात हुई.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्ष या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही सागर संभाग के जिलों में तथा नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में बैतूल, धार, खंडवा, खरगौन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथ पन्ना, सागर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz