मध्य प्रदेश में बाय इलेक्शन की तैयारियां तेज हो गई है. 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (MP By-Election) की तैयारी में लगी बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल संभाग में सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. तीन दिन के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल रहे. कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया सदस्यता अभियान के बहाने अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं और अपने समर्थकों से पार्टी बदलवा कर कांग्रेस के लिए मुश्किल भी खड़ी कर हैं, इसलिए कांग्रेस भी उन पर लगातार निशाना साध रही है.
अपने क्षेत्र में पेयजल और स्वच्छता संबंधी काम पूरे होने पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्यम्न सिंह तोमर जी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के समक्ष चप्पल पहना कर शपथ तोड़ी। @PradhumanGwl @ChouhanShivraj #मप्र_सदस्यता_अभियान_2020
शिवराज ने कहा, ‘जनसेवा के लिए कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाना देश से ‘गद्दारी’ नहीं है कमलनाथ जी, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, इंदिरा गांधी, शरद पवार, अर्जुन सिंह, शीला दीक्षित, प्रणब मुखर्जी और अनेकों सम्मानित नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, क्या उन सभी को आप गद्दार मानते हैं?’