मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ग्वालियर के फूल बाग में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सीएम शिवराज, नरेंद्र तोमर, प्रभात झा ने मेगा शो किया। इस दौरान सिंधिया पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि लंबे समय से एक ज्वाला धधक रही थी, आज वह दिन आ गया, गणेश चतुर्थी पर शुभ कार्य की शुरूआत हुई। बीजेपी ने सदस्यता अभियान का शंखनाद किया।
सिँधिया ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद अभिलाषा थी अच्छी साफ सुथरी सरकार बनेगी लेकिन भ्रष्टाचार का नाला बहने लगा, विकास तो दूर मुख्यमंत्री का चेहरा भी नहीं देखा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर जो भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के तलवे चाटता है उसे वफादार कहा जाता है और जो सही बात करता है उसे गद्दार कहा जाता है। उन्होंने कहा, “जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के तलवे चाटे वो वफादार और जो सही बात कहे वो गद्दार। हे मैडम सोनिया गांधी तुम्हारे ससुर पंडित जवाहरलाल नेहरू के पिताजी मोतीलाल नेहरू ने 1924 में कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस वाले राम के नाम का मजाक उड़ाते थे, कहते थे राम तो है ही नहीं, राम तो काल्पनिक है। अदालतों में कहते थे राम के नाम का तो अस्तित्व ही नहीं है। भाजपा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा और आज वो सपना पूरा हो गया।
- Gadar 2: The Resounding Victory at the Box Office Collection Day 1
- Adipurush Box Office Collection Day 1 And Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers Download
- Pathaan download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers
- RattanIndia Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- RattanIndia Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030