जैसा की आप सबको मालूम ही है कि जब से बीजेपी सांसद सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं तब से ही कांग्रेस में बहुत ज्यादा हमलावर हो चुकी है फिर कोई मौका नहीं छोड़ती जिसके बीजेपी पर हमला करने का मौका ना मिले वह पूरी तरह तैयार है ताकि उपचुनाव में वह जीत सके और भारी बहुमत से वापसी कर सकें लेकिन सिंधिया ऐसा मौका नहीं दे रहे हैं अभी
पार्टी नेता के के मिश्रा ने आरोप लगाया कि सिंधिया केवल जमीन के सिलसिले में कमलनाथ से मिलते थे. वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
दरअसल, तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी को 146 एकड़ भूमि 99 साल के लिए 100 रुपये टोकन मनी पर लीज पर दिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने सिंधिया को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया जब भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलते थे तो उनके पास ग्वालियर या इस अंचल से जुड़े कोई विकास कार्य का मुद्दा नहीं होता था केवल सिंधिया ट्रस्ट के नाम जमीन नामांतरण और अपने पसंदीदा अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का मसला ही होता था. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री कमलनाथ ने सिंधिया के जमीन नामांतरण के कार्यों को करना बंद कर दिया तो वह अपने 22 विधायकों के साथ पार्टी से अलग हो गए.
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz