Bhopal rain हम आपको बता दें कि बीते 48 घंटे से भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है इसके अलावा इंदौर ग्वालियर ऐसे इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहां भी भारी बारिश हो रही है इस वक्त कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है । भोपाल और आसपास के इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते शनिवार को बड़ी झील ओवरफ्लो हो गई और बैरागढ़ के आगे इंदौर-भोपाल हाईवे पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। इससे आवागमन बंद हो गया है। इसका पानी चिरायु अस्पताल में भर गया। झील का वॉटर लेवल मेंटेन करने के लिए भदभदा डैम के सभी 11 और कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं।
-राजधानी में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शनिवार शाम 5.30 बजे तक 18 घंटे में करीब छह इंच (146.5 मिमी) बारिश रिकार्ड की गई है।
-मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 1067.7 मिमी बारिश हो चुकी है। ये सामान्य से 212.2 मिमी अधिक है।
– भोपाल का सामान्य बारिश का रिवाइज कोटा 1051 मिमी है। पुराना कोटा 1086 मिमी है।
-पिछले साल 29 अगस्त तक राजधानी में 1231.6 मिमी बारिश हुई थी। प्रदेश में बारिश का सामान्य आंकड़ा 743 मिमी है। अब तक 815.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा है
भोपाल सहित प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है। हम आपको बता दें कि कई इलाकों मानसून का असर उस एरिया में सक्रिय है इस वक्त हालांकि जो सिस्टम सेंट्रल पार्ट आॅफ नॉर्थ एमपी में बना है, उसका मूवमेंट वेस्टर्नली-नॉर्थ वेस्टर्नली है। रविवार शाम तक वह राजस्थान की तरफ जा सकता है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। शाम को बारिश का असर कम हो सकता है ।इससे पहले कल शाम तक अच्छी
को कहां-कहां हुई तेज बारिश 29 अगस्त को हुई बारिश कई इलाके में सेना बुलाने की नौबत
होशंगाबाद 221
पचमढ़ी 67
दमोह 19
खंडवा 19
जबलपुर 12.1
ग्वालियर 11.2
इंदौर 10
छिंदवाड़ा 20
सिवनी 28
नरसिंहपुर 23
(बारिश मिमी में)
————————————–
पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक बारिश इन इलाकों में भी हुई भारी बारिश
-चौरई 41
-परासिया 33
-हरई 31
-अमरवाड़ा 27
-छिंदवाड़ा 24
-पचमढ़ी 23
-टिमरनी 22
-होशंगाबाद 21
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz