मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-election) से पहले ही हलचल तेज होती जा रही है जहां शिवराज अपना पूरा दम लगा रहे हैं वही संध्या अपना दिमाग इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरी तरफ कमलनाथ बजरंगबली के भक्त बन कर वोट जुटाने की कोशिश । फिर शिवराज को लेकर सभा और कार्यक्रमों का दौर जारी है. इसके तहत ही रायसेन जिले में सीम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) व बीजेपी (BJP) की कद्दावर नेत्री उमा भारती (Uma Bharti) की सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में लोगों ने बीजेपी सरकार पर ही निशाना साधा. दलबदलूओं की दम पर फिर से एमपी की सत्ता में आई बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की गई. सीएम शिवराज व उमा भारती की सभा में ‘बन्द करो मतदान बिक जाते हैं श्रीमान..’ के नारे लगे. इन नारों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
रायसेन ज़िले की सांची विधानसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से दल बदल कर बीजेपी का दामन थामने वाले डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को उपचुनाव लड़ना है. बीते मंगलवार की देर शाम हुई सभा में चौधरी के ख़िलाफ़ एंटी हार्स ट्रेडिंग फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं ने ‘बन्द करो मतदान बिक जाते हैं श्रीमान’ के नारे लगाए. इस नारे को लगाने वाले चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और देर रात छोड़ दिया.
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz