Vishwakarma Puja 2020-2021: आपको बता दें कि हर साल की तरह विश्कर्मा जयंती इस बार भी 17 जुलाई को मनाई जाएगी लेकिन कुछ झोतेश्वर पंडित कह रहे हैं कि यह जयंती 16 तारीख को है लेकिन हम आपको बताएं कि नहीं ऐसा नहीं है यह 17 तारीख को ही मनाई जाएगी और मुहूर्त सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका होगा हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि वह दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर और वास्तुकार थे। हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती यानी विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है, लेकिन इस साल विश्वकर्मा पूजा की तीथि को उपापोह की स्थिति बनी हुई है। विश्वकर्मा पूजा 16 या 17 सितंबरइस वर्ष विश्वकर्मा पूजा की तिथि को लेकर थोड़ी उलझन की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि आज यानी 16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है। लेकिन यह सही नहीं है।
विश्वकर्मा जयंती कब है 2020
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रकृष्ण पक्ष की संक्रांति तिथि को हुआ था। ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज के हिसाब से 17 सितंबर की तिथि थी।
इसलिए हर साल 17 सितंबर के दिन ही भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव यानी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है।
Vishwakarma Puja 2020-2021 – wishes, status, date, timings, pooja, vidhi
गूगल ने इस साल विश्वकर्मा पूजा की तिथि 16 सितंबर बताया है। जिसके बाद कई वेबसाइट भी 16 सितंबर की तिथि बता रहे हैं। जबकि ज्योतिषीय गणना पर गौर करें तो हमेशा की तरह इस साल भी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन शुभ होगा। इस साल आज यानी 16 सितंबर को कन्या संक्रांति तो है लेकिन कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश शाम में 7 बजकर 7 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर यानी कल सूर्योदय कालीन मुहूर्त में करना शुभ रहेगा।