चुनाव से पहले ही हलचल शुरू हो चुकी है वार पलटवार तो चल ही रहा है साथ ही दल बदल भी चल रहा है ऐसे में बीजेपी के भी कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए चने लग रहा था कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी पर कांग्रेस ने उन्हें आइना दिखा कर और टिकट ना देकर उनको गहरा सदमा दिया है उसी के बाद कई नेता टिकट ना मिलने से नाराज हैं मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जैसे ही 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया, वैसे ही पार्टी में बगावत का दौर शुरू हो गया. अशोक नगर से टिकट की आस में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले गोपाल कौल को यहां भी निराशा हाथ लगी. पार्टी ने उनकी जगह आशा दोहरे को मैदान में उतार दिया. इसलिए उनका दर्द छलक रहा है. उन्होंने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरा वकील कमजोर था, इसीलिए मुझे टिकट नहीं मिला.
बीजेपी से कांग्रेस में आए गोपाल कौल छलका रोने लागे
हम आपको बताएं कि बीजेपी से बगावत करके कांग्रेस में शामिल होकर ऐसा सोच रहे थे कि कांग्रेस उन्हें अच्छा पद देगी टिकट देगी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें आईना दिखा कर कहा कि भाई हमारे पुराने कार्यकर्ताओं को फिर क्या मिलेगा ।कांग्रेस में आए बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोपाल कौल ने टिकट ना मिलने पर कहा कि मेरा वकील कमजोर था, इसलिए मुझे कांग्रेस से टिकट नहीं मिला
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz