आपको पता ही है कि जब से लॉक टाउन लगा है भारत पर जब से कोरोनावायरस का खतरा बढ़ा हुआ है । और आपको बता दें कि इसी कारण रेलवे ने अपनी सेवाएं स्थगित कर दी थी कुछ दिनों के लिए उसके बाद श्रमिक ट्रेनें चलाई गई। और अब खबर आ रही है कि 30 जून तक सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं । प्रशिक्षण ट्रेन भी चलाई जाएगी हम आपको बता दें कि यह एक बड़ी खबर है । इस वक्त यानी रेलवे को भी लग रहा है कि corona virus भारत के अभी बड़ा बना हुआ है और ए ट्रेन चलाना और खतरा बढ़ सकता है इसलिए अभी बंद की गई है।
Railways will not run any trains till 30 June
हम आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बोला था 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया गया है इसके बाद सभी बहुत लोग खुश हैं। और वह भी चाहते हैं। कि इससे लोग और गरीब लोगों को राहत मिले और खासकर मजदूर वर्ग बहुत बुरी हालात से गुजर रहा है। उनके पास खाने कुछ नहीं है और हम आपको यह भी बता दें कि बहुत दिनों से मैं पैदल भी चल रहे हैं । आपके घर के लिए और मैं आपके गांव जाना चाहते हैं और उन्हें खतरे में और अपने परिवार के साथ रहे।

shramik card online
हम आपको यह बता दे कि रेल मंत्री उनकी पूरी सहायता करने को तैयार है। और उन्हें घर पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है ताकि वह जल्दी से गलती घर पहुंचे और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सके हम कोई भी बता दें कि कुछ मजदूर ज्यादा पैसे देकर ट्रकों में भी अपने घर की ओर लौट रहे लेकिन हम उनको यह भी बता दें कि वह अपने घर तो पहुंच जाएंगे लेकिन उनको बाहर 14 दिन के लिए कोरेंटिन कर दिया गया। सिर्फ shramik train ही चलेंगी
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz