Bhopal: hoshangabad news जैसा कि आपको मालूम है बारिश के कारण बहुत सारे निचले इलाके पानी में डूब चुके हैं भोपाल से लेकर होशंगाबाद तक बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं होशंगाबाद में तो बहुत ज्यादा बाढ़ की स्थिति आ चुकी है सेना पुराने तक की नौबत आ चुकी है हम आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में से लगातार बारिश हो रही है मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश के निचले इलाके पूरी तरह बाढ़ प्रभावित एरिया में आ गए हैं।
Narmada Maiya showed the courage to call army hoshangabad news
हालात 1973 जैसे हो गए हैं। आपको बता देना 1973 में भी ऐसी औरत बन चुके थे करीब 47 साल पहले नर्मदा जी में ऐसी ही बाढ़ आई थी और हजारों घर तबाह हो गए थे। नर्मदा नदी ना अपना ऐसा रूद्र रूप पहले 1973 मैं दिखाया था । होशंगाबाद कलेक्टर भी कपड़ा गए और उन्होंने ने जनता की मदद के लिए सेना को बुलाया है ताकि जल्द से जल्द हालात काबू में आ सके। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा में आई बाढ़ का होशंगाबाद और सीहोर सीमा क्षेत्र में हवाई दौरा किया। होशंगाबाद कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने सेना से मदद मांगे जाने की पुस्टि की है। NDRF की टीम भी बुलाई गई हैं।
hoshangabad news मध्य प्रदेश में एक दफा फिर शुरू हुआ बारिश का दौर अभी दो-तीन दिनों तक चल सकता है। हम आपको बता दें कि उससे पहले भी करीब 24 से 25 तारीख को बहुत ज्यादा बारिश हुई थी और समय भी ऐसे हालात बन गए थे लेकिन फिर से ऐसा ही दौड़ चालू है। शुक्रवार को सबसे अधिक बारिश नरसिंहपुर में रिकॉर्ड की गई थी।
- Pathaan download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers
- RattanIndia Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- RattanIndia Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Avanti Feeds Limited Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- India Cements Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030