20200829 114555

PC Sharma – शिवराज सिंह सरकार ने हार स्वीकार कर ली है

PC Sharma हम आपको बता दें कि शिवराज सरकार उप चुनाव से पहले कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती जिससे उपचुनाव में उनको कोई दिक्कत हो। आपको यह भी मालूम होगा कि शिवराज सरकार पूरे प्रचार के लिए तैयार है ताकि वह उपचुनाव में जीत के साथ वापसी कर सकें लेकिन हम आपको बता दें कि अभी शिवराज सरकार ने केके मिश्रा की सुरक्षा हटाइए देश को लेकर पीसी शर्मा नाराज हो गए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , प्रवक्ता आदरणीय @Kkmishrainc जी की सुरक्षा को हटाया जाना यह बताता है कि शिवराज सिंह सरकार ने हार स्वीकार कर ली है , इसलिए घबराकर उनकी सुरक्षा को हटाया गया है। शिवराज सिंह जी , कांग्रेस आपके इस कुकृत्य से डरने वाली नहीं है।

PC Sharma कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मिश्रा जी के साथ डटकर खड़ा हुआ है। हम आपकी सरकार के दवाब में झुकने वाले नहीं हैं। हम दोगुनी तेजी से जोरदार तरीके से आपकी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे और आपको आने वाले उपचुनावों में अवश्य परास्त करेंगे।। 2/2

शिवराजसिंह जी,उपचुनाव के दौरान मेरी सुरक्षा हटाने के लिए आपका व सिंधिया जी का आभार,”मेरा जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है।”मेरे विचार, चरित्र इस ओछी हरकत के आगे नतमस्तक नहीं होंगे,दोगुनी ताकत से आप लोगों से मिलता रहूंगा।जेल,कोर्ट,थाने सब देख चुका हूं,मौत से भी नहीं डरता हूँ।

Leave a Reply