image search 1589281312435 706392463

Coronavirus:- नई दिल्ली से पहली ट्रेन हुई रवाना

हम आपको बता दें कि बहुत लोग परेशान हो रहे थे कि कोरोनावायरस और योगदान के कारण वह अपने घर वापस लौट नहीं पाए इसी को लेकर रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जल्द ही ट्रेनों को खोलने का फैसला किया था । जिसमें करीब 15 से 20 ट्रेनें खोल दी गई थी । जिसके कारण बच्चे और मजदूर अपने घर जा सके इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सेवाएं चालू कर दी है। टिकट बुकिंग जी जिसके कारण बहुत से लोगों ने टिकट बुकिंग कर दी और टिकट बुकिंग के कारण ही अब घर जा पा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि 4:00 बजे पहली ट्रेन रवाना हो चुकी है bilaspur railway station स्पेशल ट्रेन दिल्ली से आज रवाना की जाएगी और पहली ट्रेन नई दिल्ली से रवाना की गई है ।

तो हम आपको बता दें यह ट्रेन बिलासपुर को रवाना हो गई है ।और यह जल्दी बिलासपुर पहुंच जाएगी तो आपको बता दें कि ऐसी रवाना की गई है । जिसके कारण लोग घर जा सके और अपने घरवालों से जाकर मिल सके।

image search 15892813237281942904506

हम आपको बता दें कि मजदूर बहुत ज्यादा परेशान हो रहे थे कुछ दिनों से और उन्होंने बहुत जगह प्रदर्शन भी किया कि उन्हें वापस घर जाना है और वह घर नहीं जा पा रहे थे इसके बाद फैसले लिए गए कि घर जाने के लिए उन्हें सीधे ट्रेन के जरिए घर पहुंचाया जाए अन्य कुछ ऐसी तस्वीरें भी देखी जहां वह पैदल घर जा रहे थे ।

bilaspur railway station

और एक दुखद चीज थी जिसके कारण सरकारों, को वापस अपनी स्थिति सुधारने को कहा गया कि ताकि लोग अपने घर जा सके और बस और रेल सेवाओं के द्वारा अपने घर जा सके आपको बता दें पश्चिम बंगाल ,बिहार, यूपी जैसे कई इलाकों के मजदूर काम करने को जाते हैं । गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तो वहां से उन्हें घर जाना था इसलिए इनकी सेवाएं बहुत सारी चालू कर दी गई इसके कारण अभी घर जा सकते हैं।

Leave a Reply