20200901 120836

भारतीय सेना ने दिखाया दम चीन की पोस्ट पर किया कब्जा

Bhopal:- हम आपको बताएं कि भारत और चीन के बीच में बॉर्डर को लेकर हमेशा से ही गहमागहमी रहती है क्योंकि वहां को एक वास्तविक रेखा नहीं है। चीन हमेशा भारत की सीमा को अपनी सीमा बताता रहा है। लेकिन भारत भी पूरी तरह सजग है और अपनी सीमाओं की रक्षा करना जानता है यही एक मुख्य कारण है जिसकी वजह से तीन हमेशा भारत से घबराया हुआ रहता है ।वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन (India China Faceoff) के बीच एक बार फिर स्थिति गंभीर होने के बीच खबरें हैं कि भारतीय सेना ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को पीछे ढकेल रणनीतिक रूप से अहम एक अहम पोस्ट पर कब्जा कर लिया है. बता दें 29 और 30 अगस्त को दक्षिणी पैंगान्ग झील में भारतीय सीमा की ओर आ रहे PLA सैनिकों रोकने में कामयाब हुए सेना के जवानों पर चीन का आरोप है कि भारत ने सीमा पार की. वहीं की एक खबर में दावा किया गया है कि चीन की एक सैन्य पोस्ट पर भारतीय सेना ने कब्जा कर लिया.

दोनों देशों के बीच हालत और तनावपूर्ण होने की आशंका

रिपोर्ट के अनुसार PLA ने कथित तौर भारतीय क्षेत्र में घुसकर कब्जा करने की कोशिश की.

चीन की इस हरकत के माकूल जवाब में स्पेशल आपरेशन्स बटालियन ने पैंगान्ग झील के पास स्थित पहाड़ी पर एक अहम कैंप पर कब्जा कर लिया. अखबार के अनुसार, चुशुल गांव के पास चीनी सेना को पीछे खदेड़ दिया. सूत्रों ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच हालत और तनावपूर्ण होने की आशंका है. बता दें दोनों देशों के बीच पहली बार गलवान घाटी में 15 जून को एक हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे

Leave a Reply