madhya pradesh bus news हम आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण सरकारी बसें और अन्य तरह की बसें नहीं चल रही है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और जो बस मालिक है या बस में जो काम करने वाले हैं वह भी अपना घर अच्छे से नहीं चला पा रहे हैं हम आपको यह बता दें कि सरकार ने अब आदेश जारी कर दिए हैं कि बसों को फिर से चलाया जाए जिससे लोगों को आवाज आए मैं कोई दिक्कत ना हो। कोरोनावायरस का खतरा अभी बरकरार है। लोगों को बसों के संचालन को लेकर सरकार के आदेश के बाद अब आने वाले 3 सितंबर से कुछ रूट पर लो फ्लोर बसें चलाई जाएगी। जिसके लिए तैयारियां की जा चुकी है।
राजधानी के नागरिकों को दी सुविधा Madhya pradesh bus news
हमको बताएं कि मार्च के बाद अब अगस्त 20 मे शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा था कि फिर से बसों को चलाया जाएगा इसको लेकर गृहमंत्री से भी बात चल रही थी ।इस संबंध में, प्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकों को सुविधाजनक लोक परिवहन सेवा देने के लिए नगरीय बसों के संचालन को मंजूरी दे दी गई है । बसों का संचालन 20 अगस्त से हो जाएगा लेकिन इस आदेश को बस ऑपरेटरों ने मानने से इंकार किया था। बस ऑपरेटरों का कहना था कि, जब तक 6 महीने का बकाया टैक्स माफ़ नहीं किया जाएगा बसे नहीं चलेंगी।
- Gadar 2: The Resounding Victory at the Box Office Collection Day 1
- Adipurush Box Office Collection Day 1 And Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers Download
- Pathaan download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers
- RattanIndia Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- RattanIndia Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030