Bhopal: madhya pradesh school fees स्कूल फीस को लेकर शिवराज सिंह चौहान के बड़े आदेश देखने को मिल रहे हैं हम आपको बता दें कि इंदौर में महिलाओं ने रुक के शिवराज सिंह चौहान को इसकी पूरी जानकारी दी थी कि स्कूल फीस को लेकर बहुत सारे पैरंट्स चिंतित क्योंकि स्कूल ज्यादा फीस मांग कर रहे हैं और क्यों के माता-पिता स्कूल देने में असमर्थ है । हम आपको बताएं कि बहुत सारे लोगों की नौकरी कोरोनावायरस मे जा चुकी है । अब स्कूल में ज्यादा फीस की मांग करना जायज नहीं है।
Madhya pradesh school fees
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश का असर देखने को मिल रहा है क्योंकि स्कूलों में फीस के संबंध में सोमवार को व्यापक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के बाद कई लोग खुश हैं। इस आदेश के बाद उन पालकों को राहत मिलेगी, जो स्कूलों द्वारा फीस के दबाव के कारण मानसिक रूप से परेशान हो रहे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर ने 31 अगस्त को एक आदेश समस्त प्रायार्य/संचालक, अशासकीय हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (समस्त बोर्ड) को जारी किया है। और यह भी कहा है कि जो माता पिता है अबे फीस नहीं भर पाते उन बच्चों का नाम भी एडमिशन लिस्ट से काटा ना जाए ।इस आदेश में कहा गया कि कोविड-19 की अवधि में फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों के साथ निम्नानुसार कार्यवाही नहीं की जाए.
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz