भोपाल: madhya pradesh monsoon हम आपको बता दें कि एक खबर के मुताबिक मंगलवार से फिर से भारी वर्षा होगी क्योंकि मंगलवार को कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बन रहा है जिससे भारी वर्षा होने की संभावना मध्य प्रदेश में बढ़ गई है और साथ ही साथ भोपाल इंदौर के संभागों में भारी वर्षा होगी और मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते कई क्षेत्रों में पानी लग गया है. साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है, जिसके चलते कई जिलों के डैम को भी खोल दिया गया है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश में आगामी 24 घंटो के दौरान इसी तरह की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जिसे देखते हुए कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन संभागों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
Madhya Pradesh Monsoon मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश से भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिले तरबतर हो गए हैं।
Madhya pradesh monsoon
भोपाल में 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश :
प्रदेश में 21 और 22 अगस्त को हुई झमाझम बारिश ने दिन को यादगार बना दिया। वही गणेश चतुर्थी का दिन भी राजधानी में जोरदार बारिश जारी रही। बता दे को भोपाल में 24 घंटे में साढ़े 8 इंच बारिश हुई, जाे 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज है।
madhya pradesh rain news today वही आपको बताते चले कि प्रदेश में मानसून की बेरुखी से परेशान मध्य प्रदेश के चार संभागों पर शुक्रवार-शनिवार मेघ मेहरबान रहे है। rain in mp 2020 भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, सागर संभाग में भारी बरसात हुई। इससे कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बन गए।
madhya pradesh mosam ki jankari वर्तमान में अरब सागर पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। प्रदेश के 20 जिलों में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। इसका जनजीवन पर असर देखा जा रहा है। वही खरगाेन, आलीराजपुर, झाबुआ रतलाम रेड अलर्ट किया गया है और इंंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, बड़वानी ऑरेंज अलर्ट किया गया है। यलो अलर्ट में होशंगाबाद, खंडवा, भोपाल, रायसेन है। हम आपको बता दें कि वर्षा कम हो रही थी इस बार लेकिन जैसे ही यह चक्रवर्ती मॉनसून कब भोपाल की तरफ बढ़ा उसके बाद भी मध्य प्रदेश में मौसम अलग ही तरीके से करवट बैठ ले गया.
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz