MP NEWS

सीएम शिवराज सिंह पहुंचे रायसेन, किसानों की हालत देखकर हुए दुखी / MP NEWS

MP NEWS मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर रायसेन तहसील के मेढ़की, धोबाखेड़ी, पगनेश्वर गांव पहुंचे। हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश में बहुत ज्यादा भारी वर्षा के कारण बहुत सारे इलाके जलमग्न हो गए थे जिसके कारण कई गांव डूब गए यहां तक कि होशंगाबाद में सेना बुलाने तक की नौबत आ गई यहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। सीएम के साथ सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार और मुदित शेजवार भी मौजूद थे।

MP NEWS

आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान बहुत सारे दौरे कर रहे हैं जहां पर वह किसानों के हाल को जानना चाहते हैं और दुखी किसानों की मदद करने के लिए कड़े फैसले ले पाएंगे पर । ग्राम पगनेश्वर में किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि आप लोग चिंता न करें फसल के नुकसान की भरपाई होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि मुख्यमंत्री बाढ़ पर्यटन कर रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं वो तो ऐसी स्थिति में कभी घरों से ही नहीं निकले। मैं बैठा नहीं रह सकता।

मैं संकट से आपको बाहर निकाल ले जाऊंगा। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह संकट के समय में आप सबका साथ हैं और आप को इस संकट से बाहर निकालने में पूरी सहायता करेंगे। इसी दिन के लिए तो मैं मुख्यमंत्री बना हूं।

MP NEWS सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिया कि जिन किसानों के नाम खरीफ फसल बीमा की अधिसूचना में नहीं जुड़ पाए इस मामले को देखें। उन्होंने कहा कि रास्ते भर किसान अपनी फसल मुझे दिखाते मिले। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आपके नुकसान की चिंता मैं करूंगा। 

Leave a Reply