आजीवन कारवास एक दंड है इसमें अपराधी को अपने अंत तक या फिर अपनी जिंदगी के 20 साल जेल में गुजारने होते हैं। डांड कुछ गंभीर अपराधों के लिए दिया जाता है ।जैसे कि हत्या, गंभीर किस्म के बाल यौन अपराध, बलात्कारी देशद्रोह मानव तस्करी जालसाजी के गंभीर मामले बड़ी चोरी डकैती आदि उच्चतम न्यायालय ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है ।
आजीवन कारावास का मतलब क्या है?
की आजीवन कारवास मतलब मुजरिम को अपनी जिंदगी समाप्त होने तक जेल में ही गुजारना है । आजीवन कारवास Kya Hote hai इसका मतलब यह नहीं है कि वह 14 या 20 साल की सजा काटकर बाहर आ जाएगा नहीं जब तक उसकी जिंदगी है तब तक उसको जेल में ही रहना होगा जो कि एक गलत धारणा है । कि वह 14 साल की जेल या 20 साल की जेल काटकर जेल से रिहा हो जाएंगे आजीवन कारावास मतलब उम्र कैद होती है ।भारतीय दंड संहिता आईपीसी 1860 मैं अपराधों के विषय में विस्तार में बताया गया है भारतीय दंड संहिता की धारा 53 में बताया गया है ।कि दंड कितने प्रकार के होते हैं भारतीय दंड संहिता केवल पांच प्रकार के दंड को प्रावधान करती है। https://directordada.com/news/news-india/kaise/how-long-will-the-janta-curfew-be-meaning-pledge-certificate/

आजीवन कारावास की धारा ?
1 मृत्यु दंड
2 आजीवन कारावास
3 कारवास यह कारवास दो प्रकार का होता है संपत्ति का समर्थ हरण और जुर्माना आजीवन कारावास की अवधि होती है
life imprisonment means
कई बार यह देखने में आया है कि व्यक्ति को 14 या 20 साल की सजा काटने के बाद रिहा कर दिया जाता है ।हालांकि उस को आजीवन कारावास में अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने को मिली थी ।लेकिन व्यक्ति का अगर वह बाद जेल में अच्छा हो तो सरकार इस विषय में सोचती है ।यही कारण है कि हम सुनते हैं कि आजीवन कारावास की सजा काट रहा व्यक्ति 14 या 20 साल में छूट गया या रिहा हो गया भारतीय दंड संहिता की धारा 55 और 57 सरकारों में दंडा देश मैं कमी करने का अधिकार दिया जाता है।
- Cloudflare Not Working? Full Troubleshooting Guide (521, 520, CAPTCHA, SSL, Cache & More)
- Why Is My Roku Remote Not Working? Complete Troubleshooting Guide (2025)
- Sitaare Zameen Par download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers
- Gadar 2: The Resounding Victory at the Box Office Collection Day 1
- Adipurush Box Office Collection Day 1 And Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers Download