हम आपको बताएं कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच वाद विवाद खत्म ही नहीं हुआ कि अब अशोक गहलोत और केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं। बेरोजगारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र को ”बिना किसी घमंड” के विपक्ष की बात भी सुननी चाहिए. गहलोत ने कहा, ”केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह अहम को सामने ना रखे बल्कि सोचे कि विपक्षी पार्टिया जो कह रही हैं वह देश हित में कह रही हैं.”
गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के ‘स्पीक अप फॉर जॉब’ अभियान के तहत एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा, ”लोकतंत्र में आलोचना करना कोई बुरी बात नहीं है बल्कि सरकार के हित में होता है..अगर सरकार उसे सकारात्मक रूप में ले तो..लेकिन दुर्भाग्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री और उनकी पूरी टीम, उनकी वित्त मंत्री चिंता ही नहीं कर रहे कि विपक्ष कह क्या रहा है.
गहलोत ने कहा कि देश के मौजूदा हालात में सर्वोच्च प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देने की होनी चाहिए और उनका मानना है अगर अब भी केंद्र सरकार गंभीर नहीं हुई तो इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे. गहलोत ने कहा कि जब 2014 में राजग सरकार बनी थी, उस समय हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था जो अब सरकार के सामने बहुत बडा प्रश्नचिन्ह है.
गहलोत के अनुसार, ”दुर्भाग्य से लगातार आर्थिक मंदी रही और कोविड-19 आ गया. अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई. हालात ये हैं कि आज युवाओं में हाहाकार मचा हुआ है. असंगठित क्षेत्र दुखी है. युवा रोजगार के लिये भटक रहा है, नौकरियां मिल नहीं रहीं, नौकरियां जा रही हैं. यह सिलसिला कब रूकेगा, यह चिंता का विषय बना हुआ है, सबके लिये.”
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz