राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आपको पता ही है जब से बीजेपी में है तब से ही वह कांग्रेस के बड़े नेताओं को निशाने पर लेते हैं आप हम आपको बता दें कि इस बार वह राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कई बातें कहीं और कहा कि कमलनाथ की सरकार होने पर भी हमें कोई मदद नहीं मिली और जनता को कोई फायदा नहीं हुआ ऊपर से कई घोटाले करते रहे कोई काम भी नहीं किया ।उन्होंने राहुल गांधी ने नाम लिए बगैर कहा, ”एक तरफ मोदी की) विकास और सुरक्षा वाली सोच है, वहीं दूसरी तरफ राहुल की) यह केवल टिप्पणी करने तक सीमित रहने वाली सोच है।”
सिंधिया ने कहा कि देश की जनता जागरुक है और सकारात्मक सोच के साथ जुड़ी हुई है और जुड़ी रहेगी। मध्य प्रदेश के बालाघाट एवं मंडला जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस) की दुकानों से उपभोक्ताओं को खराब गुणवत्ता वाला चावल देने के बारे में सिंधिया ने कहा,”मीडिया ने जिम्मेदारी से कमियां उजागर कीं और हमारी जिम्मेदारी है कि सिस्टम को सही करके दोषिय़ों पर कार्रवाई करें। दोनों मिलकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 15 महीने सरकार रही। जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब वह और कांग्रेस के दूसरे नेता ग्वालियर-चंबल अंचल में आए ही नहीं। सिंधिया ने कहा कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस और बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना करते हुए काम कर रहे हैं। इसके बावजूद हर विधानसभा सीट पर 200 से 300 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz