images 11 1

ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले ही लॉक डाउन लगा दिया था

अभी आपको मालूम है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आए हैं तब से ही अलग तेवर में दिखाई दे रहे हैं कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगातार निशाना साधते आ रहे हैं। अब ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक मामले में आगे हैं।

ज्योतिरादित्य ने कहा, “मोदी जी ने लोगों की जान बचाने के लिए कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन लगाया। लेकिन, कमलनाथ ने मोदी जी से 15 महीने पहले ही वल्लभ भवन को लोगों से लॉकडाउन कर दिया था।”

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के 22 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ दिया था और पाला बदलते हुए बीजेपी में शामिल हो गए। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के 22 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ दिया था और पाला बदलते हुए बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद कमलनाथ की अगुवाई वाली मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार मार्च महने में गिर गई थी।

सिंधिया ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी वास्तविकता से इनकार कर रही है, नए नेतृत्व-नए विचार को नकार रही है। उन्होंने कहा था, इस वातावरण में राष्ट्रीय स्तर पर जो स्थिति हो चुकी है, वहीं मध्य प्रदेश में भी राज्य सरकार सपने पूरे नहीं कर पाई है। आज मध्य प्रदेश में ट्रांसफर माफिया का उद्योग चल रहा है, राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मुझे एक नया मंच देने का मौका दिया है।

Leave a Reply