हम आपको बता दें कि सत्ता में वापसी करने के लिए कांग्रेस कुछ भी करने को तैयार है इस वक्त हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि वे कोई भी हथकंडे अपनाने की कोशिश कर रही है ताकि वह सत्ता में वापस आए. कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही जीतू पटवारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगातार निशाना साधते रहते हैं. हालांकि अब जीतू पटवारी ने एक ऐसी तस्वीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ा है, जिसे पीआईबी फैक्ट चेक ने फर्जी करार दिया है.
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विमान के अंदर का एक फोटो शेयर किया है.
जीतू पटवारी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री का विमान है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘पीएम चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुआ. हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनायेंगे. प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन.’
जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान की तस्वीर बताकर शेयर की फेक फोटो
रेल बिक गई चाय का क्या……..!!!
अरे भाई !
PM साब चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुया
हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनायेंगे।
हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने जीतू पटवारी के जरिए ट्वीट की गई इस फोटो को फर्जी बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट की ओर से कहा गया कि एक यूजर ने लग्जीरियस विमान की फोटो पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का आधिकारिक विमान है.
वहीं पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से बताया गया कि ये दावा झूठा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि फोटो बोइंग 787 द्वारा एक निजी ड्रीमलाइनर मॉडल का है. यह फोटो पीएम के विमान का नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे फेक न्यूज करार दिया है.
Credit – AAJ TAK