भोपाल/ जैसा कि आप सब को पता ही है कि कोरोनावायरस कितना खतरनाक वायरस से इसके प्रकोप में पूरा भारत आ चुका है दिन-ब-दिन केस बढ़ते जा रहे हैं और हमारा प्रदेश मध्य प्रदेश में भी केस बहुत ज्यादा सामने आ चुके हैं अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान रात तक प्रदेश में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 834 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30968 हो गई है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रिकॉर्ड रात तक 84 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या सिर्फ इसी शहर में अब तक 310 हो चुकी है। वहीं, राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड रात तक 233 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, शहर में अब तक 169 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 857 हो चुकी है। Coronavirus क्या सर को देखते हुए कई फैसले लिए गए हैं.
- Cloudflare Not Working? Full Troubleshooting Guide (521, 520, CAPTCHA, SSL, Cache & More)
- Why Is My Roku Remote Not Working? Complete Troubleshooting Guide (2025)
- Sitaare Zameen Par download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers
- Gadar 2: The Resounding Victory at the Box Office Collection Day 1
- Adipurush Box Office Collection Day 1 And Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers Download
Indore मैं पेशेंट में आई हल्की सी कमी
इंदौर में हालत अब सुधर ते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन अभी नहीं कहा जा सकता कि हालत सुधार रहे हैं क्योंकि लोग अब टेस्ट कराने ही नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है. कि अगर टेस्ट कर आएंगे तो सरकार उन्हें पकड़ के हॉस्पिटल के कैद खाने में रख देगी जो कि सही नहीं है हम आपको बता दें कोरोनावायरस से आप ऑक्सीजन लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ होगी आपको यह सच्चाई है और इसे आप को स्वीकार करना होगा. प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। गुरुवार को शहर में 84 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7216 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 2061 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 310 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 4992 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
Bhopal coronavirus के पेशेंट बड़े
प्रदेश में 10 का प्रकोप देखा ही जा रहा है साथ ही साथ भोपाल में इसका प्रकोप और भी ज्यादा हो चुका है क्योंकि लोग समझ ही नहीं रहे और बहुत ज्यादा बाहर घूम रहे हैं हमने कल भी देखा है कि बहुत ज्यादा लोग कार लेकर घूमने के लिए निकल रहे थे लेकिन सरकार अपनी तरफ से कोशिश कर रही है लेकिन लोग नहीं समझने को तैयार है उन्हें घूमना फिरना और फिर मरना है. हम आपको बता दें कि हमारे देश को अमेरिका इंग्लैंड नहीं है कि हम सारी मदद करके इंसान को बचा पाए हमारे पास बहुत ही लिमिटेड सुविधाएं होती हैं तो हमें अपनी जीवन बतानी नहीं पड़ेगी. गुरुवार रात को राजधानी भोपाल में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 233 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6105 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 169 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 3875 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 2061 एक्टिव

