भारत और चीन के बीच तनाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह और लद्दाख भारतीय सैनिकों से मिलने उन्होंने कहा भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाया जिसके बाद पूरी दुनिया उनकी प्रशंसा कर रही है पर दूसरी तरफ चीन नए सैनिकों का ही हौसला नहीं बढ़ा रही है और ना ही उन्हें कोई सम्मान दे रही है जिससे वहां के आर्मी p l a उनसे काफी नाराज है खासकर चीन के प्रधानमंत्री से।
खबर तो यह भी है कि वहां के पुराने सैनिक बहुत नाराज है आप ही सरकार से वहां की communist गवर्नमेंट से। और दूसरी तरफ अमेरिका। अमरीकी नौसेना ने 2014 के बाद पहली बार दक्षिण चीन सागर में दो बड़े एयरक्राफ्ट भेजे हैं. अमरीका ने ये क़दम ऐसे वक़्त में उठाया जब चीन विवादित जल क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर रहा था.
भारतीय सैनिक भी और लद्दाख में सैनिक तैयारी में पूरी तरह जुटे हुए हैं और सभी देशों ने पाकिस्तान से भी कहा है कि वह अपनी स्थिति बताएं कि वह चीन के साथ है या भारत के साथ हैं आने वाले समय चीन के लिए बहुत भारी रहेंगे क्योंकि वह चारों तरफ से घिर चुका है।
एक बड़ी खबर भी सामने आते हुए दिख रही है कि नेपाल के प्रधानमंत्री की सरकार गिर न लगभग तय मानी जा रही है क्या वह इमरजेंसी लगा देंगे जब वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। भारत ने रूस और इजरायल से कुछ सामान खरीदे हैं जैसे कि एयरक्राफ्ट मिसाइल जैसे अन्य आदि चीजों की युद्ध में काम आती है और रूस और भारत के साथ पूरी तरह खड़ा हुआ है जापान का भी साथ में रहा है भारत को।
इसको व्हाट्सएप पर जमकर शेयर ।