हम आपको बता दें कि जब से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से ही अटकले लगाई जा रही है ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जल्द ही मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. क्योंकि संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के साथ उनकी मुलाकात ने इसकी चर्चा तेज कर दी हैं. भागवत सिंधिया की मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश में हाशिए पर चल रहे नेताओं की चिंता बढ़ गई है. भागवत सिंधिया की मुलाकात उनके बीजेपी में शामिल होने के करीब छह महीने बाद हुई है. बताया जा रहा है कि सिंधिया भागवत की मुलाकात के पीछे मराठी लॉबी काफी सक्रिय मानी जाती है.
यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी सिंधिया शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर चुके हैं. उनके आह्वान पर ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा के तीन दिनी सदस्यता अभियान में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं. साथ ही सिंधिया पर इस इलाके ही 16 विधानसभा सीटों को जिताने की भी जिम्मेदारी है. माना जाता है कि जीवाजी राव सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग में हिंदू महासभा की नींव को बेहद मजबूत किया था. वे अंचल के चुनाव में हिंदू महासभा के प्रत्याशी खड़ा किया करते थे. वर्ष 1957 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करवा दिया था. चारों सीटें हिंदू महासभा को मिली थीं. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने आरएसएस जनसंघ को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी.
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
- Master download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz