भोपाल:- India captured Chinese posts आपको पता है कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से ही देश में एक अलग ही लहर चल रही है सत्ता परिवर्तन के बाद भारत की सेना और सुरक्षा में बहुत ज्यादा सजगता बरती गई है आपको मालूम ही होगा कि उससे पहले आए दिन कोई ना कोई देश पर बम धमाके करता रहता था या फिर अपनी जमीन को हड़पने की कोशिश करता रहता था आपको पता ही है कि कोई दिन से चीन और भारत के बीच में एक अलग ही तनातनी चल रही है चीन हमेशा कहता आया है कि भारत के कुछ ऐसे उनके हैं पर ऐसा नहीं है वह हर किसी की जमीन को अपना बताने लगते हैं इसी को लेकर 29 अगस्त को भी एक झड़प सामने आई जिसके बाद भारत ने चीन की सीमा में जाकर कुछ शॉप पर कब्जा कर लिया।
India captured Chinese posts. Chinese government panicked, save from Modi
भारत ने आज लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(एलएसी) पर चीनी सेना को उसी के भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया है। भरतिया सेना ने हमेशा से देश की सुरक्षा का लिये अपना बलिदान दिया है। अगर हम चीन के आरोपों की मानें तो हमारे देश की सेना ने तीन हिलटॉप पर कब्जा कर लिया है। उसके सर्विलांस सिस्टम को उखाड़ फेंका है और कैमरों को डैमेज कर दिया है।
हालांकि, चीन के द्वारा लगाए गए किसी भी तरह के आरोप को भारत सरकार ने नकार दिया है। भारत की बढ़ती गतिविधियों को देखकर चीन घबरा गया है उसे लग रहा है कहीं भारत उनके इलाकों पर भी कब्जा ना कर ले अब। उधर बॉर्डर पर भारत की बढ़ती गतिविधियों के बाद से चीन की चिंता बढ़ गई है।
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz
जिसके कारण चीनी सेना पीएलए ने भारत के ठाकुंग इलाके के पास सैनिकों की संख्या को बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारत और चीन के बीच में बैठकर जारी इससे कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है । यही कारण है कि बीते शनिवार को बॉर्डर पर स्थिति काफी तनाव वाली हो गई थी।