मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले नेता वोट के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर का वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने जनसंपर्क के दौरान एक मजदूर को ना सिर्फ गले लगाया बल्कि उनके पैरों में अपना सिर रखकर माला पहनाकर उसका सम्मान किया। हांलाकि ये कोई पहला मौका नहीं है कि मंत्री जी ने लीक से हटकर कोई काम किया हो । इससे पहले भी वे अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा बटोर चुके हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने लगाई पूरी ताकत
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसके तहत उन्होंने रविवार को गदाईपुरा मल्ल गढा कल्लू काछी की बगिया आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कल्लू काछी की बगिया में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूर को काम करते देखा तो उसे अपने पास बुलाया। माला पहनाकर पहले उसका सम्मान किया फिर उसके पैरों में अपना सिर रख दिया। इससे पहले ऊर्जा मंत्री तोमर नालियों में उतर कर सफाई करके खासी चर्चा बटोर चुके हैं। प्रद्युम्न ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है उनका मुकाबला कांग्रेस के अपने पुराने साथी सुनील शर्मा से है
- शिवराज के राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दिखाया बड़ा दिल
- शिवराज मामा का आदेश होशंगाबाद का नाम बदला
- रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी कृषि कानून वापस लेने की मांग
- Pogaru Box Office Collection Day 1 And Pogaru Download
- Girls Hostel 2 download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockersz