भोपाल। एक ओर जहां आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय से वीडियो रथ सभी 28 विधानसभाओं में रवाना हुए, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्विटर पर इस अभियान की शुरुआत करते हुए अपनी DP बदलते हुए कहा कि ‘अगर गरीब होना गुनाह है तो ‘मैं भी शिवराज’।
VD शर्मा के DP बदलते ही प्रदेश के हज़ारों भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी अपनी DP बदली और कांग्रेस से जवाब माँगा है कि क्या गरीब परिवार से होना पाप है?
भाजपा के इस अभियान पर कांग्रेस ने अभी कोई टिप्पणी नहीं दी है, पर इतिहास गवाह है कि प्रधानमंत्री को ‘चौकीदार’ और ‘चायवाला’ बोलने पर कांग्रेस की क्या स्थिति हुई थी।
फ़िलहाल कांग्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं है और भाजपा ‘Main Bhi Shivraj’ अभियान को ज़मीन तक उतारने जा रही है।
ट्विटर पर भी #MainBhiShivraj लगातार ट्रेंड कर रहा है और समर्थकों ने भी अपनी DP बदलनी शुरू कर दी है।
इंदौर के मोनिका और ज्ञानेंद्र पुरोहित केबीसी के कर्मबीर एपिसोड में 16 अक्टूबर को दिखेंगे
भाजपा का “मैं भी शिवराज” कैंपेन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से डीपी बदलने की अपील की
आजाद मार्केट स्थित सोया मिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने पाया काबू
भोपाल में कोरोना के नए मरीज मिले 213
प्रायमरी व मिडिल स्कूल 15 नवंबर तक रहेंगे बंद -पीपुल्स समाचार ने एक दिन पहले ही दे दी थी सूचन
कोविड संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल स्टेशन पर चला जन आंदोलन अभियान