History of ayodhya ram mandir राम भगवान के मंदिर जैसा की आप सबको मालूम है कि अयोध्या में राम भगवान की फिर से स्थापना की जा रही है. राम भगवान का मंदिर जो कि अयोध्या में बनने जा रहा है उसका पूरा कार्यक्रम योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री पूरी तरह अपनी निगरानी में देख रहे हैं व्यवहारवाद की समीक्षा कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम भक्ति बने और ऐतिहासिक बने ताकि पूरे भारत में राम भगवान की गूंज सुनाई दे.
RAM MANDIR BHOOMI PUJAN
राम भगवान के मंदिर अयोध्या में 5 अगस्त को पीएम @narendramodi के भूमिपूजन करने के पहले से ही माहौल बनना शुरु हो जायेगा! सीएम @myogiadityanath ने आज दौरा कर ऐलान कर दिया कि पहले 3 दिनों तक सभी मंदिरों और मठों में #रामायण_पाठ हो। फिर 4 और 5 अगस्त की रात को सभी दीप जलाकर #दीपोत्सव मनायें! #जयसियाराम.
- Cloudflare Not Working? Full Troubleshooting Guide (521, 520, CAPTCHA, SSL, Cache & More)
- Why Is My Roku Remote Not Working? Complete Troubleshooting Guide (2025)
- Sitaare Zameen Par download Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers
- Gadar 2: The Resounding Victory at the Box Office Collection Day 1
- Adipurush Box Office Collection Day 1 And Filmywap, Filmyzilla, Filmymeet, Moviesfliex, 123mkv, Tamilrockers Download
4 तारीख को अयोध्या ही नहीं पूरे भारत में पूरे भारत भी नहीं पूरे विश्व में दिवाली जैसा माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है ताकि पूरे भारत के अलावा अन्य देशों को भी पता लगे कि राम भगवान कितने ऐतिहासिक थे और कितने महत्वपूर्ण.
Ayodhya ram mandir ka faisla
राम भगवान के मंदिर हम आपको बता दें कि पिछले साल 2019 में कोर्ट के आदेश के बाद राम भगवान के मंदिर को बनाने की अनुमति दे दी गई थी. उसके बाद से ही राम भक्तों में पूरा जुनून और मंदिर बनने की खुशी झलक रही है उन सबके चेहरों पर. हम आपको बता दें कि बहुत समय से राम मंदिर बनने कि कई अड़चनें आ रही थी. और अभी कहा जा रहा है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि राम भगवान का मंदिर बने और कोर्ट में अपील डाल रहे हैं कि भगवान का मंदिर ना बने ताकि कोरोनावायरस है या कोई अन्य कारणों के कारण कोई ना कोई या दूसरे दलों के नेता नहीं चाहते कि राम भगवान का मंदिर बने.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब होगा
अयोध्या का राम मंदिर माननीय प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi
जी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे, वह स्वतन्त्र भारत का एक ऐतिहासिक अवसर होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा व अन्य सभी चैनल भी उसे प्रसारित करेंगे। राम मंदिर की ताजा खबर सभी सन्त-महात्मा और रामभक्तों से हमारा आग्रह है कि अपने मठ-मन्दिर-आश्रम अथवा घर पर या निकट के मन्दिर में परिवार व समाज सहित सामूहिक बैठकर प्रातः 11:30 बजे से 12:30 बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें।
यदि व्यवस्था हो सके तो सभागार में टीवी/परदे पर पूजन कार्यक्रम समाज को दिखाने की योजना करें तथा अपने घर, मोहल्ले, ग्राम, बाज़ार, मठ-मन्दिर, आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा व प्रसाद वितरण करें, सायंकाल सूर्यास्त पश्चात दीप जलायें। सामर्थ्यानुसार मन्दिर निर्माण हेतु दान का संकल्प करें।
कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें । वर्तमान परिस्थिति में अयोध्या आने से अपार कष्ट हो सकता है, अतः अपने घर पर ही उत्सव मनायें, यही आप सबसे करबद्ध निवेदन है ।
जय श्री राम!
AZAM KHAN STATEMENT ON RAM MANDIR
रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आज़म खान ने कहा है कि वो भगवान राम के भक्त हैं। साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में भूमि पूजन समारोह में उन्हें न्योता नहीं भेजा गया, तो वो उसी दिन सरयू नदी में जल-समाधि ले लेंगे। आज़म खान ने कहा कि भगवान राम और लक्ष्मण ने भी इसी सरयू नदी में जल-समाधि ली थी। और ना बुलाए जाने पर वो भी इसी नदी में जल-समाधि ले लेंगे।

