Madhya Pradesh News
madhya pradesh news in hindi कमलनाथ सरकार को कल करना पड़ेगा फ्लोर टेस्ट कल 5:00 बजे होगा फ्लोर टेस्ट यह कहा है सुप्रीम कोर्ट ने और यह भी कहा है कि की वीडियोग्राफी भी होगी और लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा कांग्रेस गवर्नमेंट के 22 एमएलए जोकि बेंगलुरु चले गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांगरे छोड़ने के बाद और बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पिछले सप्ताह उनमें से कुछ अपना रेजिग्नेशन दे दिया था और मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर कमलनाथ कह रहे थे कि उनके पास बहुमत है और 10 दिन से वह इस बात को लेकर सहमत है कि उनके पास पूरा बहुमत है सर 16 तारीख को उन्होंने 10 दिन के लिए सदन को टाल दिया था स्पीकर ने टाल दिया था इसको लेकर बीजेपी सुप्रीम कोर्ट चले गई थी जिसका आज यह फैसला आया
Supreme Court orders floor test in Madhya Pradesh tomorrow. कल होगा मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि सबको अपने हाथ उठाकर ही वोट करना है और साथ में उसकी वीडियो टेलीकास्ट भी करनी है ताकि लोगों को मालूम पड़ा सके कि किसने कौन सा वोट दिया है और किस पार्टी के लिए वोट दिया है अपना लेकिन कांग्रेस बार-बार कह रही है कि उनके 16 एमएलए जो कि बेंगलुरु में है उन्हें बीजेपी ने किडनैप किया हुआ है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह अपने इच्छा अनुसार गए हैं वह चाहे तो वापस आ सकते हैं और सदन में बैठ सकते हैं
latest news madhya pradesh सुप्रीम फैसले पर बोले शिवराज सिंह चौहान- न्याय की हुई जीत, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम स्वागत करते हैं , हमारा पूरा विश्वास है जनता के साथ धोखा करने वाली सरकार, पीठ पर छुरा घोंपने वाली सरकार, माफिया सरकार कल फ्लोर टेस्ट में होगी पराजित, बीजेपी का किला है मजबूत
Supreme Court orders floor test in Madhya Pradesh Assembly tomorrow pic.twitter.com/hPz4gl09km
— ANI (@ANI) March 19, 2020